सासाराम। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिले की उत्पाद विभाग की टीम को नोखा थाना क्षेत्र से एक ट्रक शराब जप्त करने में कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गिट्टी लदे ट्रक पर शराब की पेटियां छुपा कर रखी गई थी। जिसे पकड़ पाना काफी मुश्किल था। शराब की इतनी बड़ी खेप का पकड़ा जाना उत्पाद विभाग की एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है लेकिन यह घटना शराबबंदी कानून को भी मुंह चिढ़ा रही है। विदित हो कि नए साल को देखते हुए शराब की बड़ी खेप शराब माफियाओं द्वारा जिले में मंगाई जा रही है। जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम भी पूरी तरह सक्रिय दिख रही है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी सहायक उत्पाद आयुक्त प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र से एक गिट्टी लदे ट्रक से शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली की जिले में शराब की एक बड़ी खेप मंगाई गई है जिसके बाद धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर ट्रक की घेराबंदी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई तथा टीम की सक्रियता से जल्द ही ट्रक को जप्त कर लिया गया। जिस पर से अंग्रेजी शराब की 500 पेटी जप्त कि गई है। शराब कहां से मंगाई गई है कि एवं कहां सप्लाई की जानी थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
