रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : दिनारा : स्थानीय बाजार दिनारा मे दो युवकों बीच बात बात मे मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। जिसकी प्राथमिकी दिनारा मे दर्ज कराई गई है। इस मामले मे दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया की सुमित कुमार के बयान पर दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसमे सुमित ने आरोप लगाया हैकि बात बात मे दो युवक गाली ग्लौज करने लगे और उनसे पूछे जाने पर मारपीट कर फरार हो गये। जख्मी सुमित कुमार का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
