रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2021 : सासाराम : जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को ले गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। डीएम धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर शहर के माइक्रो कंटेंनमेंट जोन, सब्जी बाजार, बस पड़ाव, पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर करवाई भी की जा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार को निर्धारित गाईड लाइन के विपरीत दुकान खोलने पर शहर के शांति कंप्यूटर एवं केनीए इलेक्ट्रॉनिक दुकान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। इन दोनों दुकानों पर छमता से अधिक भीड़ होने , सामाजिक दूरी का अनुपालन ना होने ,मास्क नही पहनने ,थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजर नहीं होने पर करवाई की गई है। फिलहाल इन दुकानों को 48 घण्टे के लिए सील किया गया है। साथ ही नोटिस जारी कर आगे से सभी सुरक्षा उपकरणों का प्रबंध कर ही दुबारा दुकान खोलने की चेतावनी दी गई है।
वहीं दूसरी ओर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बावजूद लोग इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। इस वजह से संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहता है।ऐसे लोगों के विरुद्ध शहर के डाकबंगला मार्केट तथा पोस्टऑफिस चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों तथा आम लोगों से 50 जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पचास से भी अधिक लोगों से लगभग 3 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गए।


