रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : सासाराम। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार की देर शाम जिला प्रशासन ने सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार शाम 7 बजे तक दवा दुकान एवं होटल आदि को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया तथा संक्रमण से बचाव हेतु दिशानिर्देशों का इमानदारी पूर्वक पालन करने की अपील की। वहीं सदर एसडीओ ने पुलिस बल के साथ अव्यवस्थित ढंग से सड़कों पर खड़े टैंपू, रिक्शा एवं ठेलों को सड़कों से दूर हटवाया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क आदि का प्रयोग करने एवं सड़कों को पूरी तरह से खाली रखने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान कचहरी मोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, बस स्टैंड, गौरक्षणी, धर्मशाला रोड एवं बोलिया मोड़ के समीप खुले बाजारों को बंद कराया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार घर से बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं नियमित मास्क आदि का प्रयोग करने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके लोगों में लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी विनोद कुमार रावत, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरेशी, नप कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।


