रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : नोखा। लॉकडाउन-04 में दुकानों के खुलने के समय में बढ़ोतरी होने एवं अन्य कई प्रकार के दुकानों को खोलने के निर्देश से बाजारों में थोड़ी चहल-पहल बढ़ गई। खरीददारी करने के लिए लोग निकलने लगे। वहीं लॉकडाउन-04 के गाइडलाइंस के पालन को लेकर प्रशासन भी तत्पर दिखा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए नए आदेश एवं गाइडलाइंस के पालन को लेकर नगर परिषद नोखा ने माइक से प्रचार- किया। मुख्य बाजारों में प्रचार कर लोगों से सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर जागरूक किया।
