नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ गांव हरियाली गांव का हुआ आयोजन
आर०
डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : करगहर (रोहतास)। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में स्वच्छ गांव हरियाली गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाजसेवी धनंजय कुमार पांडेय तथा संचालन बच्चा सिंह यादव ने की। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते ही वीडियो धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। युवाओं के सहभागिता के बिना गांवों के सर्वांगीण विकास की कल्पना बेमानी साबित होगी। कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा संघ सिरिसिया के द्वारा किया गया। बीडीओ ने कहा कि गावों के नाली गली की साफ सफाई तथा पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण करना सबका कर्तब्य है। युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में एक लाख नए बृक्ष लगाने का भी आहवान किया।प्रशिक्षु राज्स्व अधिकारी तान्या कुमारी,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र तिवारी, प्रशिक्षक रमेश चंद्र सिन्हा, अनुपम कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक करगहर नीतू कुमारी, रजनीश कुमार, आलोक नाथ तिवारी, लवकेश कुमार, सकलैन हुसैन, बालेश्वर पासवान सहित कई उपस्थित थे।
