रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही बाजार में ब्लोवर, इमरशन रॉड, हीटर, गीजर और गर्म कपड़ों की बिक्री में अचानक उछाल आ गई है। बाजार में टोपी, मफलर और दस्ताने की डिमांड भी बढ़ गई है। बाजार के रेडिमेड, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गई। दुकान पर कुछ लोग फुल स्वेटर, टोपी तो कोई मफलर ऊनी चादर की मांग कर रहे थे। अचानक ठंड बढ़ने के कारण दुकानों पर भीड़ लगने से दुकानदार भी व्यस्त नजर आए। ग्राहकों ने बताया कि उन लोगों ने सोचा था कि इस साल इससे अधिक ठंड नहीं बढ़ेगी। लेकिन अचानक हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू होने से गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ रही है। उधर, एक रेडीमेड व्यवसाई ने बताया कि ठंड में बिकने वाले जैकेट, स्वेटर, मफलर, शाल, टोपी जो दुकानों में पड़े थे अब उसकी बिक्री में उछाल आ गई है। जय माता दी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने बताया कि ठंड बढ़ने से फिलहाल पानी गरम करने के लिए इमरसन रॉड, कमरों को गर्म करने के लिए ब्लॉवर, रूम हीटर की ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं।
