रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। राष्ट्रीय सामजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा कोविड-19 सहयोग केन्द्र की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई । जिसमें मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान , राष्ट्रीय महासचिव बिनु सिंह , संजीव पाल , राकेश ठाकुर , रवि कुमार , नीलमणी पटेल मुख्य रूप से शामिल थे ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के नेताओ ने कोविड -19 सहयोग केन्द्र के माध्यम से लोगों को सहयोग कर रहे मोर्चा के साथियों का न केवल मनोंबल बढ़ाया बल्कि उनके सफल जीवन की शुभकामना भी दी । मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान ने कहा कि इस महामारी में आप सभी का सहयोग कभी व्यर्थ नही जायेगा । वही बैठक में गरीब , मजदूर , निराश्रित एवं रोजाना कमाने खाने वाले व्यक्तियों के लिए भी इस संकट के समय सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु बातें की गई । जिसपर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से हर एक गरीब , मजदूर , निराश्रित ,रोजना कमाने खाने वाले व्यक्तियों के जन धन खाता में राज्य सरकार 3000 ( तीन हजार ) रुपया डालने का आग्रह भी किया । श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार किसान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा भेजती है। उसी के तर्ज पर गरीब सहायता निधि योजना बना राज्य सरकार को भी इस महामारी में सहयोग करना चाहिए ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी , पुष्पा कुमारी ,माला सिन्हा , नमो नरायण सिंह , शशि मोहन गुप्ता , अरुण कुमार , प्रकाश दिप कुमार , सन्नी चौरसिया , अंकित कुमार , राजेश कुमार आदि शामिल थे ।


