रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2021 : नोखा । सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए नगर परिषद नोखा ने सामुदायिक रसोई का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया है शहर में रहने वाले गरीब मजदूर निराश्रित नि:शक्त एवं अन्य जरूरतमंदों की पहचान करके उनके घर तक पक्का हुआ भोजन नगर परिषद के कर्मी दोनों वक्त पहुंचा रहे हैं ।
कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि अभी तक शहर में आज से कुल 30 लोगों की पहचान की गई है जिन्हें नगर में एक साथ बिठाकर भोजन कराने के बजाय जरूरतमंदों के घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है । इससे कोरोना का भी कोई खतरा नहीं होगा उन्होंने कहा कि भोजन बनाने का कार्य बस स्टैंड स्थित काली मंदिर के धर्मशाला भवन में ही किया जा रहा है ।उसके बाद नगर परिषद के ही वाहन से चिन्हित लोगों के घरों तक नगर परिषद के कर्मी भोजन लेकर जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि 15 मई तक प्रतिदिन सुबह-शाम मजदूर निर्धन निराश्रित नि:शक्त एवं अन्य जरूरतमंद को भोजन मुहैया कराया जाएगा शहर के लोगों से ऐसे लोगों की पहचान करके उसकी जानकारी नगर परिषद को देने की भी अपील की गई है ।
वही नगर परिषद द्वारा सामुदायिक किचेन की शुरुआत व गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है । लॉकडाउन में कोई गरीब पैसों के अभाव में भूखे नहीं रह पाएगा इसे ध्यान में रख नगर परिषद द्वारा लोगों को सुबह व शाम दोनों समय में नियमित समय पर भोजन के पैकेट वितरित करने की योजना पर कार्य कर रही है । कोरोना का संक्रमण और लोगों में नहीं फैले , लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में ही रहे, सूचना व जरूरत के अनुसार नगर परिषद के कर्मी आपके घरों तक खाना पहुंचाएंगे।