आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । सोन कला केंद्र के अंतर्गत संचालित संकट मोचन सहायता केंद्र द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त चिकित्सा एवम् शिक्षा की सुविधा दी जाएगी।यह बातें गुरुवार शाम पानी टंकी, सन बीम पब्लिक स्कूल डेहरी में स्थित सोन कला केंद्र के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कही गई।

संस्था के संरक्षक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि समाज से भय, भूख और दुख को मिटाने का प्रयास करना संस्था का लक्ष्य है इसलिए जो लोग इलाज का फीस नहीं दे पाते है वैसे लोगो के लिए प्रत्येक रविवार को सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक सोन कला केंद्र द्वारा जारी कूपन के द्वारा बिलकुल मुफ्त में इलाज करेंगे साथ मे जांच और दवा भी फ्री देंगे। वहीं शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार ने बताया की संस्था द्वारा जारी कूपन से प्रत्येक मंगलवार को सुबह शाम दोनो वक्त आंखों के इलाज के साथ दवा, जांच अगर जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन भी मुफ्त करेगें। संस्था के संरक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने अपने विद्यालय सन बीम पब्लिक स्कूल में इस सत्र में नामांकन बिलकुल मुफ्त करने की बात कही। महिला प्रकोष्ठ की डॉ अनुभा सिन्हा ने बताया संस्था के कार्यालय या अध्यक्ष पारस प्रसाद 77399 48263, सचिव सतेंद्र गुप्ता9572381777, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह 93349 10837 से संपर्क कर कूपन प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर संस्था के
उदय कु. गुप्ता – सलाहकार समिति सदस्य, जय प्रकाश मौर्य – उप सचिव,जयनारायण पांडे- मीडिया प्रभारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network