डालमियानगर : सोमवार को गंगौली पंचायत के गरवट विगहा मे आयोजित हुई, कृषि विभाग व आत्मा द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी किसानो को दी गयी । मौके पर आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवीन्द्र कुमार , कृषि समन्वय इन्द्रमणी चौबे,तकनीकी सहायक प्रबंधक पुनम कुमारी एवं सोनु कुमार, प्रखंड किसान सलाहकार समितिअध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह एवं रामलायक सिंह, राजेंद्र सिंह,लक्षमीना कुंवर,रेशमी कुंवर व अन्य किसान उपस्थित थे । किसानो को कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आत्मा द्वारा संचालित सभी नवीनतम योजनाओं के बारे में भी बारीकी से बताया गया । इसमें कृषक हित समूह,किसान उत्पादक संगठन,सफलता की कहानी, उत्कृष्ट किसानों का चयन, जिला,राज्य स्तरीय,राज्य के बाहर परिभ्रमण कार्यक्रम, जिला, राज्य स्तरीय, राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसान पुरस्कार योजना, कौशल विकास योजना अन्तर्गत मशरुम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन,बतक पालन,मत्स्य पालन, पशुपालन तथा अन्य प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई ।
