समीक्षा बैठक के पश्चात गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री ने प्रेस को किया संबोधित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2021 : सासाराम। राज्य के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत 210 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाएगा। जिससे भारत सरकार के इथेनॉल उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सके। साथ हीं राज्य सरकार ने गुड़ व खाण्डसारी उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 प्रतिशत अनुदान राशि देने का भी प्रावधान किया है। उक्त बातें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री सह धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने गुड एवं खांडसारी उद्योग के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि गन्ना की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए गुण एवं खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने की भी सख्त आवश्यकता है। ताकि गन्ना फसल की मांग को बढ़ाया जा सके। वही धार्मिक संपत्तियों से संबंधित सवाल पर मंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य भर के धार्मिक संपत्तियों की पहचान की जा रही है तथा सभी चिन्हित संपत्तियों का जिलाधिकारी 1 महीने के भीतर भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट करेंगे। जिससे देश के गौरवशाली विरासत एवं अतीत को संजोया जा सके।
