राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई सहित सारण में चहुओर खुशी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2023 : छपरा । खेल गतिविधियों में सारण के नौनिहाल अब लंबी उड़ान भरने लगे है । वर्ष 2021 बिहार स्टेट यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पाने वाले सारण जिला के इनई गांव निवासी राजीव रंजन सिंह अपनी लगन और मेहनत की बदौलत नेशनल इंडिया कोचिंग कैंप में जगह बनाने में सफल हुआ । इनई गांव निवासी किसान कृष्ण कुमार सिंह एवम गृहणी सबिता देवी के दो पुत्र एवम पुत्री में छोटे राजीव राजपूत इंटर कॉलेज छपरा में 11 वी का छात्र है । बड़ा भाई आर्मी में कार्यरत है । वॉलीबॉल एनआईएस कोच किशोर कुणाल और जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ के देखरेख में राजीव राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई में पिछले कई वर्ष से वॉलीबॉल के तकनीक सीखता रहा है। फिर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रन शंकरण के वॉलीबॉल प्रतिभखोज में चयनित हो पिछले माह से बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर पटना में अभ्यासरत है । जहा उसके मार्गदर्शक बने डीजी खेल प्राधिकरण एवम नेशनल वॉलीबॉल कोच भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ।

विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित 32 सदस्यीय नेशनल इंडियन वॉलीबॉल अंडर 21 कैंप में बिहार से चयनित तीन खिलाड़ी के साथ सारण के राजीव रंजन सिंह का भी चयन हुआ है । जो 10 मई से 4 जून तक कीट यूनिवर्सिटी उड़ीसा में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। फिर 7 से 16 जुलाई तक मनामा बहरीन में आयोजित अंडर 21 विश्व वॉलीबॉल में भाग लेंगे। बेहतर प्रशिक्षण एवम प्रदर्शन को लेकर सारण जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह , सचिव अमित सौरभ , प्रशिक्षक किशोर कुणाल , जिला शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , रमेश सिंह , यशपाल सिंह , मृत्युंजय सिंह , राकेश कुमार सिंह , राका सिंह , पंकज चौहान , गौरीशंकर , अवधेश प्रसाद , सुशील कुमार सिंह , सूरज कुमार सहित पदाधिकारियों, खेलप्रेमियो एवम परिजनो ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network