आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 फरवरी 2022 : सासाराम : विश्व महिला दिवस के अवसर पर एक बार फिर से जिला प्रशासन मिनी मैराथन का आयोजन करेगा. यह आगामी आठ मार्च को होगी. इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उक्त आयोजन की तैयारी से संबंधित कई आवश्यक निर्णय लिए गए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा, जिसमें पंजीयन शुल्क 200 रुपया निर्धारित किया गया है. उक्त प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. यह मिनी मैराथन दौड़ पुरुषों के वर्ग मे नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रांगण से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में समाप्त होगा. जबकि महिलाओं के लिए यह दौड़ डीएवी पब्लिक स्कूल, अदमापुर से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम ,फजलगंज, में समाप्त होगा. विजेता खिलाड़ियों को इस वर्ष भी नगद राशि 15000 रुपया प्रथम विजेता को, 10000 रुपये की राशि द्वितीय विजेता को, तथा 7500 रुपये तृतीय विजेता को प्रदान किया जाएगा. साथ ही चौथे स्थान से लेकर दशवे स्थान तक के विजेता खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के ही किसी महिला खिलाड़ी को आमंत्रित किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर चुकी हैं. वहीं जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित कराने हेतु कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जिसमें खिलाड़ियों की आवासन, परिवहन, पुरस्कार तथा मार्ग में रिफ्रेशमेंट तथा विधि व्यवस्था हेतु कई निर्देश दिए.
बैठक में आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ,जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यतप्रिय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रोहतास संजय कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network