कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग के 2020 सीजन के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस तरह मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए विकेटकीपर रिषभ पंत को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला है। वहीं आईपीएल के जारी 2020 सीजन में केकेआर के लिए घातक स्पिन गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है। 

वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा फिट ना होने के कारण अभी टीम से बाहर हैं। उन पर नजरे जमीं रहेंगी। ऐसे में उनकी जगह के. एल. राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने अन्य चार तेज गेंदबाजों के नाम का ऐलान किया है। जो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इनमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन का नाम शामिल है। 

बता दें कि भारतीय टीम को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैचों और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि 4 टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज खेली जाएगी। 

टीम इंडिया टी-20: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद । शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

टीम इंडिया टेस्ट स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमत विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network