रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के धुस स्थित भाकपा माले प्रखंड कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला गया । यह प्रतिवाद मार्च अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व मनरेगा मजदूर सभा के बैनर के तहत देशव्यापी विरोध मार्च निकाला गया । जहां धुस-बाईपास चौक पर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनरेगा कानून को मोदी सरकार हत्या करने पर तुली है। लगातार संशोधनों के जरिये उसे कमजोर बना दिया गया है । मोदी सरकार द्वारा हाल में जारी एडवाइजरी ने यूनिवर्सल जांब गारंटी के उसके मौलिक तत्व को ही खारिज कर दे रहा है । मांग आधारित काम पाना और काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता पाने का क्लेम करना, इस कानून का अहम पक्ष है। इसे टुकडो-टुकडो में विभाजित कर अंततः कानून की हत्या कर देना । इस सरकार की मंशा है कि मनरेगा कानून खत्म हो जाए । पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “गरीबों का रोजगार कानून मनरेगा की हत्यारी मोदी सरकार मुर्दाबाद, मनरेगा कानून को लेकर जारी एडवाइजरी वापस लो, मनरेगा कानून का मौलिक स्वरूप बहाल करो, 200 दिन काम और 600 रूपये दैनिक मजदूरी की गारंटी करो, किसान- मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ अभियान तेज करें” आदि नारे व मांगे रखी । इस प्रतिवाद मार्च व पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा माले जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, प्रखंड सचिव मिथलेश तिवारी नंदकुमार सिंह, रिंकू बैठा, रितेश भगत, राजेंद्र प्रसाद, रधु साह, मुजीब आलम, शमशेर अंसारी, जिला कमिटी सदस्य कैसर नेहाल इत्यादि लोग शामिल थे ।
