जिले के प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश जारी किया, प्रेस को भी किया संबोधित

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : सासाराम। जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जिले के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। मंत्री ने इस दौरान बाढ़, सुखाड़, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, खाद की उपलब्धता, सिंचाई, सोन बराज के जलस्तर, जिले का वाटर टेबल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ज़िला स्वास्थ्य समिति एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा की जिले के विकास कार्यों में हर संभव तेजी लाने का प्रयास जारी रखें। समीक्षा बैठक के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में 21 प्रतिशत कम बारिश हुई है जिससे जिले में बाढ़ एवं सूखा की स्थिति नहीं है। प्रभारी मंत्री को जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 17 प्रखंड पूर्णतया नहर से सिंचित हैं तथा इस वर्ष 1.94 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि में धान की रोपनी की जा चुकी है। खाद की समस्या पर उन्होंने बताया कि 45 एमटी के विरुद्ध लगभग 39 एमटी हीं खाद की आपूर्ति हुई है। जिससे जिले में खाद की किल्लत हो रही है। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद की कालाबाज़ारी के विरुद्ध अभियान चलाएं तथा सीमांत किसानों को भी आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराएं। वहीं खाद के विषय पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद वितरण के समय संबंधित किसान का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से देखें। डीएम ने बताया कि जिले को तीन रैक खाद एक सप्ताह के भीतर प्राप्त होने वाला है जिससे स्थिति में अपेक्षित सुधार होगा। इसी क्रम में डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले में 139 ट्यूबवेल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 119 ट्यूबवेल लगाए जाने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि बरसात के मौसम में हॉस्पिटल में कुल 35 तरह की मेडिसिन्स उपलब्ध हैं। जिनमे स्नेक वेनोम, वायरल फीवर आदि की दवाएं भी शामिल हैं। वैक्सीनशन के संदर्भ में सीएस ने कहा कि अबतक जिले में 12 लाख 77 हज़ार व्यक्तियों को वैक्सीनेट कर दिया गया है तथा 17 सितंबर को टीकाकरण का महाभियान भी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सारी तैयारियां मुकम्मल है।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विधि व्यवस्था, मनरेगा, भूमि विवाद आदि विषयों पर भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार, एमएलसी निवेदिता सिंह, विधायक संतोष मिश्रा, विधायक विजय मंडल, विधायक मुरारी गौतम, विधायक राजेश गुप्ता, विधायक फतेह बहादुर सिंह सहित तीनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने प्रेस को किया संबोधित

समीक्षा बैठक के पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि खाद की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के विशेष आग्रह पर जल्द हीं जिले को तीन खाद के रैक उपलब्ध होने वाले हैं जिससे किसानों की समस्या का दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य में शिथिलता को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध डीएम ने प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है तथा जिले के विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं जिले के अन्य समस्याओं के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सभी मामलों को संज्ञान में लेकर समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network