सासाराम। सदर अस्पताल परिसर का गुरुवार को क्षेत्रीय निदेशक राजकिशोर चौधरी ने निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर संतोष जताया तथा कहा कि परिसर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। परिसर को स्वच्छ रखकर हम लोगों को कई अवांछित रोगों से दूर रख सकते हैं तथा चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सतत प्रयासरत रहना होगा। इसके बाद निदेशक सदर अस्पताल परिसर में बने ट्रॉमा सेंटर के नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने पूरे भवन का बारीकी से अध्ययन किया तथा संवेदक द्वारा भवन निर्माण में किए गए अधुरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। ज्ञात हो कि ट्रॉमा सेंटर का भवन दो मंजिला बनाया जाना है लेकिन संवेदक द्वारा कार्य को बीच में ही छोड़ देने के कारण भवन की दूसरी मंजिल अभी तक नहीं बन पाई है। जिसको जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सुधीर कुमार, एसीएमओ डॉ केएन तिवारी, प्रभारी डीएस डॉक्टर बी के पुष्कर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
