रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : नोखा। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए विभिन्न पंचायतों में बनाये गए हेल्थ व वेलनेस सेंटरों का सोमवार को बीडीओ रामजी पासवान ने निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर तैनात कर्मियों को मास्क व सामाजिक दूरी के अनुपालन का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि नोखा नगर परिषद अंतर्गत हेल्थ व वेलनेस सेंटर पीएचसी नोखा को बनाया गया है। विभिन्न पंचायतों के लिए बने हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर लाभुकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। बीडीओ ने वैक्सीन लेने व अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की।


