रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : कैमूर : जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के बाद मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और भभुआ के भरत बिंद राजद बिधायक ने कोविड 19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए कैमूर जिले मे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए विधायक निधि से एक एक करोड़ रुपए देने का अनुशंसा किया है.

बताते चलें कि कोविड-19 मरीजों के लगातार बढ़ रहे संख्या को देखते हुए कैमूर जिले मे मरीजो को चिकित्सा उपकरण का अभाव देखते हुये उनके उपचार के लिए सीटी स्कैन मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू बेड, सामान्य बेड, एंबुलेंस एवं अन्य चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए के दोनो राजद बिधायक ने कैमूर जिलाधिकरी को पत्र लिखकर बिधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने का अनुशंसा किया है .विधायक के इस पहल से कोविड-19 संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा .कैमूर जिले के राजद विधायकों का पहल क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इनके इस कार्य का सराहना कर रहे हैं क्योंकि इस विषम परिस्थिति में सबसे जरूरी लोगों का जान बचाना है जिसके लिए विधायको ने आगे बढ़कर पहल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network