रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । वर्तमान स्थिति में पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोविड -19 के प्रकोप से बचाव के लिए सांसद प्रतिनिधि ने किया आम लोगों से अपील । सांसद प्रतिनिधि , सूर्यपुरा प्रखंड के भाजपा नेता सह प्रखंड अध्यक्ष पिंटू सिंह ने रोहतास जनपद के समस्त आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने का एकमात्र विकल्प 2 गज की दूरी एवं मास्क का उपयोग के सिवा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है । सांसद प्रतिनिधि ने अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले । क्योंकि मानव कि थोड़ी सी भूल उसको विषम परिस्थिति में खड़ा कर सकती है । आज वर्तमान स्थिति में भारत इस कोरोना वायरस के आक्रामक रूप से काफी त्रस्त हो गया है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को सेनीटाइज कर मास्क एवं फेस मास्क पहनकर ही घर से अपना कदम बाहर रखें । अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका पूरा परिवार इस भयंकर स्थिति से बच सकता है । अन्यथा आप सबों की थोड़ी सी भूल पूरे परिवार सहित आम जनमानस को तबाह कर देगी । जनता जनार्दन से गुजारिश करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस वक्त भारत देश जिस संकट की स्थिति से गुजर रहा है । सो आप सभी समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर खबर को देख , सुन भी रहें है और पढ़ भी रहें है । देश की तमाम जनता जनार्दन से करबद्ध प्रार्थना है कि सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को अक्षरसह पालन करते हुए खुद अपने बचें एवं अपने परिवार को भी बचाएं । इस बार का कोरोना वायरस बीते वर्ष 2020 की अपेक्षा काफी प्राणघातक साबित हो रहा है । इस लिए इस विषम परिस्थिति से स्वयं बचें एवं सबको बचाएं । आप सब स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें ।



