रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : सासाराम : ईद-उल-जोहा (बकरीद) व श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने ईद-उल-जोहा (बकरीद) व श्रावणी मेला मनाने व विधि व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल सासाराम, डिहरी व बिक्रमंगज अनुमंडल पदाधिकारी, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी थानों को मंगलवार से पूर्व सभी स्थानों पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सरकार के विशेष सचिव से प्राप्त निदेश के आलो में छह अगस्त तक के लिए लॉकडाउन के प्रतिबंधों को आंशिक संशोधन के साथ उसे आगामी पर्व के दौरान सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि उक्त त्योंहार में भी किसी तरह का धार्मिल स्थल आमजन के लिए बंद रहेगा। धार्मिक प्रतिष्ठानों के आस-पास अनावश्यक भीड़ नहीं लगाये जाऐंगे. सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की कोई आयोजन पर रोक रहेगी. यानी सभी प्रकार के सामाजिक/सांस्कृतिक/ धार्मिक समारोह पर प्रतिबंध रहेंगे। इसके लिए जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष सक्रिय होकर काम करेंगे व इसका सख्ती से अनुपालन कराने सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने ईद-उल-जोहा (बकरीद) व श्रावणी मेला का आयोजन देखते हुए आमजनों से भी अपील किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी त्योंहार पूरी भाई चारें साथ मनायेगें। साथ ही हर हाल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाऐंगे व समाजिक दूरी बनाये रखेंगे। इसके अलावा डीएम ने लोगों के लोगों से शांतिपूर्ण पर मनाने की बात कही ।
रोहतास एसपी ऑफिस भारती ने कहा कि कोविड-19 लाइन के पालन करते हुए सभी धर्म के लोगों को पर्व मनाना होगा उन्होंने कहा कि किसी के अफवाह में नहीं आना है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में सदर एसडीओ मनोज कुमार एसपी अरविंद प्रताप सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।
