COVID-19 vaccine. (Photo illustration: Yahoo News; photos: AP, Peter Varga/Shutterstock)

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : कोविड-19 का दूसरा खुराक मतलब पूर्ण प्रतिरक्षित, याद रखें, हमने चेचक, पोलियो, निओनेटल टिटनेस का उन्मूलन दुनिया से किया है, ठीक उसी प्रकार कोरोना का भी उन्मूलन कर इस पर विजय प्राप्त करना है| कोविड वैक्सीन का दूसरा खुराक लेकर स्वयं को कोरोना के आज मैंने कोविड वैक्सीन का दूसरा खुराक लेकर स्वयं को कोरोना के विरुद्ध पूर्ण प्रतिरक्षित कर लिया है| यह बातें यूनिसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर ने गुरूवार को कोविड-19 का दूसरा खुराक लेकर कहीं| उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद भी हमें कोविड के अनुरूप व्यवहार करते रहना चाहिए| उन्होंने यूनिसेफ के सभी हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर टीककरण अवश्य कराएं, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त है| बतातें चले कि कोविड वैक्सीन के पहला टीका लगवाने के बाद अब दूसरे राउंड की टीका यूनिसेफ-एसएमसी ने लगवाया| मौके पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network