रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है. इस बार कोविड सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगें. इसकी तैयारी कई विभाग पूरी कर ली है. इस अवसर पर सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर पुरानी जीटी रोड़ मुख्य सड़क होते हुए शहर के धर्मशाला रोड़ स्थित गांधी स्मारक तक जाएगी. इसमें कोविड की सुरक्षा को देखते हुए हर लोगों के बीच दूरी व चेहरे पर मास्क का प्रयोग होगें. इस प्रभात फेरी में अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी सहित करीब सौ स्कूली बच्चें शामिल होगें|

इसके बाद ही शहर के फजलगंज स्थित नवनिर्मित स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जहां झंडोत्तोलन होगें. फिर परेड, विभिन्न विभागों द्वारा झांकी, प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब हो कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यक्रमों को काफी हद तक सीमित रखा जाएगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम को लेकर साफ सफाई, पेयजल, जलपान, चिकित्सा, फायरब्रिगेड, एनसीसी परेड आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ हीं गणतंत्रता दिवस पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा.

इन जगहों होगें इतने बजे झंडोत्तोलन-

समाहर्ता के आवासीय कार्यालय- 8:15 बजे पूर्वाहन

मुख्य समारोह न्यू स्टेडियम फजलगंज- 9:00 बजे पूर्वाहन

समाहरणालय ध्वजारोहण- 9:45 बजे पूर्वाहन

विकास भवन कलेक्ट्रेट- 9:55 बजे पूर्वाहन

अनुमंडल कार्यालय सासाराम- 10:05 बजे पूर्वाहन

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय सासाराम- 10:15 पूर्वाहन

जिला पर्षद कार्यालय सासाराम-10:00 बजे पूर्वाहन

नगर पर्षद सासाराम- 10:20 बजे पूर्वाहन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिहरी-11:00 बजे पूर्वाहन

पुलिस लाइन डिहरी- 11:30 बजे पूर्वाहन

महादलित टोला- 11:45 बजे पूर्वाहन

फैन्सी क्रिकेट मैच- 1:30 बजै अपराह्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network