रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : सासाराम। सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड वार्ड संख्या 16 में इलाजरत एक महिला मरीज के परिजनों द्वारा शनिवार की रात वार्ड में तैनात डॉक्टर एवं नर्स के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वार्ड नंबर 16 में राजपुर प्रखंड के प्रतापगंज निवासी बैजनाथ चौधरी की पत्नी सोनामती देवी का इलाज चल रहा था। इस दौरान उनके परिजनों ने वार्ड में तैनात डॉ पंकज कुमार एवं नर्स प्रमिला कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे। जिसकी सूचना तत्काल नगर थाना, सदर एसडीओ एवं जिलाधिकारी को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसडीएम मनोज कुमार एवं नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। जहां डीएम के निर्देश पर मारपीट कर रहे तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर एवं नर्स की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सीएस ने बताया कि इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर स्थित कई वार्डों का निरीक्षण भी किया तथा सुरक्षा एवं साफ सफाई के दृष्टिकोण से कई दिशा निर्देश दिए।
