रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अप्रैल 2021 : दिल्ली : सूत्रों के अनुसार देश की राजधानी में चिंताजनक वृद्धि के बीच दिल्ली पुलिस के 300 कर्मियों ने कोरोनावायरस रोग (Covid-19) से संक्रमित पाए गए है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 15 संक्रमित पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी होम क्वारंटाइन हैं ।

पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 16,699 नए कोविड-19 मामले और 112 संबंधित मौतें हुईं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार शाम को सूचित किया कि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 54,309 हो गई । यह गुरुवार को लगातार पांचवें दिन है कि राष्ट्रीय राजधानी में 10,000 से अधिक ताजा Covid-19 मामलों की सूचना दी है ।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने इससे पहले सूचित किया था कि शहर में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मी कोरोनावायरस रोग (Covid-19) से संक्रमित पाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network