आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2022 : सासाराम : राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस “16 मार्च” के अवसर पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ ज़िला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार (भा प्र से) के द्वारा किया गया | अब सभी 12 से 14 वर्ष के बच्चों को सुरक्षित तथा कोविड के खिलाफ प्रतिरक्षित करने के लिए CorBeVax टीका लगाया जायेगा ! प्रथम चरण में विद्यालय में नामांकित बच्चों को विद्यालय में टीकाकरण सत्र बना कर प्रतिरक्षित किया जायेगा उसके बाद शेष बचे बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों अथवा गाँव में प्रतिरक्षित किया जायेगा |

उदघाटन के बाद राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी द्वारा पोलियो कार्यकर्त्ता 2 एएनएम तथा 3 आशा को
पोलियो टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया | उदघाटन के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा की बच्चें सुरक्षित तो देश सुरक्षित, सभी योग्य बच्चें अपना टीकाकरण अवश्य करायें और अपने सहपाठी तथा मित्रों को भी प्रेरित करें | ज़िले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों की कुल लक्षित संख्या 1,64,251 हैं ज़िले में CorBeVax वैक्सीन की उपलब्धता 1,40,400 हैं, आगे और भी राज्य से आपूर्ति की जाएगी |

ज़िला पदाधिकारी ने कहा की ज़िले में हमारी टीकाकरण की टीम बहूत ही अच्छा कार्य शुरू से कर रही है और इस कार्य में पार्टनर्स यूनिसेफ का सराहनीय सहयोग है, साथ शिक्षा विभाग भी काफी सहयोग करती आयी है और इस प्रकार के समन्वय और सहयोग से हैं ये लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network