आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 फरवरी 2022 : बिहार में कोरोना संक्रमण की कमजोर पड़ती स्थिति को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि आज यानी शनिवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई है. कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से इस बारे में लगातार 3 ट्वीट किए. उन्होंने कोरोना प्रतिबंधों को 14 फरवरी से अगले आदेश तक हटा लिए जाने की जानकारी देते हुए लिखा कि अब कोविड अनुकूल व्यवहार और निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी जानकारी दी कि जिलों में प्रतिबंध लगाई जाए या नहीं, इसका फैसला स्थानीय परिस्थितियों की जरूरतों को देखते हुए जिला पदाधिकारी लेंगे. उन्हें प्रतिबंध पर फैसले लेने के लिए सरकार ने अधिकृत किया है.

अपने एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि प्रतिबंध हटा लिए जाने के बावजूद वे सावधानी बरतें. कोरोनाकाल में बरती गई सोशल डिस्टेंसिंग अब भी बरते जाने की जरूरत है. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण के 174 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को बीते हुए 24 घंटे के दौरान संक्रमण 236 नए केस मिले थे. शनिवार को नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा मिलाने के बाद राज्य में 1346 मरीज ही इलाजरत हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि बिहार के 11 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला. ये 11 जिले हैं – अररिया, अरवल, बांका, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, शेखपुरा एवं शिवहर. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 35 हजार 059 सैंपल की कोरोना जांच हुई और संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत से घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network