कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2022 : सासाराम। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रांन के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम हेतु रविवार को पूरे शहर में जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोगों को जागरूक करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने एवं कोविड दिशा निर्देशों का इमानदारी पूर्वक अनुपालन करने की अपील की। जागरूकता रैली के माध्यम से आम लोगों को यह बताया गया कि सतर्कता व स्वच्छता हीं कोरोना से बचाव का सबसे सरल तरीका है। इसलिए आवश्यक होने पर घर से बाहर मास्क एवं 2 गज की दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां हाथों में लिए पूरे शहर का भ्रमण किया तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को संक्रमण के खतरे एवं इसके उपाय के बारे में विस्तार से समझाया। जागरूकता रैली फजलगंज स्थित मॉडल नगर थाना से निकलकर प्रभाकर मोड़, कचहरी मोड़, रौजा रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला मोड़, चौखंडी पथ होते हुए कई मुख्य सड़कों से गुजरी तथा बिना मास्क के राह चलते राहगीरों को भी मास्क की महत्ता बताते हुए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम व रंजय कुमार, मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल शामिल रहे।
