रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 मई 2021 : सासाराम। डेहरी प्रखंड अंतर्गत दरिहट गांव में विगत एक माह में कोरोना संक्रमण से 90 लोगों के मौत की खबर जांच में झूठी पाई गई है। उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबरें चलाई गई कि लगभग दस हजार की आबादी वाले दरिहट ग्राम में 90 लोगों की मृत्यु कोरोनावायरस से हो गई है। जिससे पूरे गांव पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं।
खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए। इसी क्रम में गठित जांच टीम में डी० डी० सी० सुरेंद्र प्रसाद , डेहरी अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार , ए० एस० पी० संजय कुमार , डेहरी अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने शनिवार को गांव पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया तथा जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया प्रतिनिधि, सभी वार्ड सदस्य, चौकीदार आदि लोगों से पूछताछ की। जहां मात्र 3 लोगों के कोरोना संक्रमण से मौत की बात सामने आई। जिसमें से एक संक्रमित महिला की मौत इलाज के दौरान पटना में हुई तथा अन्य दो लोगों की मौत जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है।
वहीं जांच टीम ने बताया कि गांव में इस दौरान कुल 23 व्यक्तियों की जान गई है तथा मौत के कारण प्राकृतिक, गंभीर बीमारी, मधुमेह, वृद्धावस्था, किडनी फेल, सड़क दुर्घटना आदि पाए गए। जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने संक्रमण से मौत की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार गांव में कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच कर रही है। जिसमें एक दो लोगों को छोड़कर अब तक सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं।
