रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : सासाराम : कोरोना संक्रमण की आड़ में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार ने सभी ड्रग इंस्पेक्टर व फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर को कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद जिले में इस्तेमाल हो रही दवाइयों और उपकरणों की मांग बढ़ गई है। इसका फायदा उठाकर कुछ मुनाफाखोर ऐसी सामग्रियों की कालाबाजारी करने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। कोविड-19 के उपचार में कारगर दवाइयों, रेमडेसिविर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि के स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।। साथ ही औषधि निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को हालात पर काबू पाने के लिए छापेमारी कर कालाबाजारी करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।


