रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन कोरोना के संक्रमण से रेलकर्मियों को बचाने के लिए टीकाकरण के पक्ष मे जोरदार अभियान चलाएगी। ताकि शत प्रतिशत रेलकर्मियों को टीकाकरण युक्त किया जा सकें। रेलवे से मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के केन्द्रीय नेताओं ने कल शाम यूनियन के डेहरी आन सोन ,गया एवं डीडीयू के विभिन्न शाखाओं के रेलकर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से घंटों बात की तथा रेलकर्मियों को वैक्सीनेशन ,कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल स्तरीय ज्वलंत मुद्दा पर चर्चा की।


ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह डीडीयू रेल मंडल के पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि यूनियन ने डीडीयू रेल प्रशासन के साथ वार्ता कर रेलकर्मियों को कोविड-19 के कहर से बचाने के लिए सभी कार्यालयों में ओक्सीमीटर,थर्मामीटर ,मास्क,सैनेटाईजर,हैंड गल्बस,फेस कोभर,हॉट केतली,आरवो मशीन,भांप मशीन आदि सहित डेहरी, गया एवं डीडीयू के रेल हॉस्पिटलो में कोरोना की जांच तथा इलाज के लिए सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराया गया है।विशेषकर रेलवे के रीढ़ माने जाने वाले ट्रैकमेनटेनर के लिए गैंगयूनिट में भी ओक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध करा दिया गया है। केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा ने कहा कि कोरोना के दौरान शहीद हुए रेलकर्मियों के आश्रितों को रेल मंत्री प्राकृतिक आपदा कोष से1लाख से 25 लाख के जगह 50 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने के के लिए एआईआरएफ के महामंत्री गोपाल मिश्रा एवं ईसीआरकेयू के केन्द्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव प्रयासरत है।बहुत जल्द एनएमसीएच जमुहार में भी संक्रमित रेलकर्मियों का इलाज रेलवे के तरफ़ से कराई जाएगी। इसके लिए टाईअप में कोरोना संक्रमित का इलाज के लिए संसोधन किया जाएगा। केन्द्रीय संग़ठन सचिव बी बी पासवान ने कहा कि यूनियन के प्रयास का ही नतीजा है कि रेल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मियों को एक महीने की विशेष आकस्मिक अवकाश, आईसोलेटेड के दौरान चौदह दिन एवं गर्भवती तथा विकलांग रेलकर्मियों को वर्क फ़ॉर होम की मंजूरी मिली।


इस वर्चुअल मीटिंग में केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद,ईसीआरकेयू शाखा डेहरी के उपाध्याय वीरेन्द्र पासवान,सचिव एस पी सिंह,श्रीराम सिंह,भैया लाल,सुल्तान अहमद, विजय कुमार,एस पी श्रीवास्तव,नवीन मिश्रा,रितेश कुमार,अर्चना कुमारी ,नीलम कुमारी,एके सिंहा सहित बड़ी संख्या में युवा तथा महिला ईकाई से जुडे यूनियन के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network