रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड के गाँव में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है गांव के चौक चौराहे पर सुबह-शाम लोगों की भीड़ जुट रही है परदेसी भी मित्रों के साथ बैठकर ठहाके लगा रहे हैं कोरोना की बातें तो सभी लोग कर रहे हैं लेकिन उसके लिए जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं कुछ ऐसे भी गांव हैं जहां शिक्षित लोगों की संख्या अधिक है उन गांवों में लोग अपने घरों में बंद रहते हैं छोटे-छोटे बच्चे व युवाओं को घर से निकलने पर पाबंदी है लेकिन प्रखंड के अधिकांश गांवों में 90 फ़ीसदी लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं उनके कंधों पर गमछा जरूर होता है लेकिन नाक पर रखने के बजाय वह सर या कंधा पर होता है बाजार में आने पर पुलिस को देखते ही लोग उसे मास्क बना लेते हैं।
