पूजन के दौरान परिवार के सारे सदस्य महामारी से निजात की मांगेंगे दुआ
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : नोखा। कोरोना वायरस की महामारी के बीच शहर और गांव के लोग रामनवमी पूजा की तैयारी भी कर रहे हैं। बाजारों में पूजा को लेकर सामानों की खरीद हो चुकी है। महावीरी ध्वज, हनुमान जी का लंगोट, जनेऊ व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी हुए हैं। रामनवमी महापर्व को लेकर श्रद्धा और भक्ति में कोई कमी नहीं दिख रही है। शहर के दीनदयाल चौक के समीप एक दुकान पर पूजन सामग्री खरीद रहे शैलेश कुमार और शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि महामारी आई है और इससे निजात भी मिलेगी। लेकिन, मिनी लॉकडाउन लगा है। शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्देश जारी किया गया है। रामनवमी की पूजा तो हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ है। पुरुषोत्तम राम का जन्म इसी दिन हुआ था। घरों के अलावा ठाकुरबाड़ियों समेत अन्य जगहों पर रामनवमी इस बार सादे समारोह में मनायी जाएगी। ठाकुरबाड़ियों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। मंगलवार को नोखा के बाजार में लोग पूजा के सामानों की खरीदारी कर रहे थे। बुधवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। मंदिरों और घरों में महावीरी ध्वज स्थापित की जाएगी। वहीं मंगलवार को अष्टमी की पूजा की तैयारी चल रही है। अष्टमी के दिन महानिशा पूजा का विशेष महत्व है। पंडित संजय मिश्रा ने बताया कि निशा पूजा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साधकों पर महागौरी की कृपा होती है। वहीं महागौरी व्रत का अनुष्ठान भी करने की तैयारी चल रही है।



