आने वाली तीसरी लहर लोगों के लिए और है घातक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कोरोना संक्रमण की लहर से बचने के लिए लोगों में वैक्सिनेशन बहुत ही जरूरी है। क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने संभावना ब्यक्त करते हुए बताया है कि भारत में आने वाली अगस्त माह में तीसरी कोरोना वायरस की लहर पूर्व की अपेक्षा लोगों के लिए अत्यधिक घातक साबित होगी। जिस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों के लिए एक मात्र विकल्प कोविड-19 का वैक्सिनेशन ही रामबाण साबित होगी । जिसको लेकर काराकाट प्रखंड बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर निरंतर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहें है । इसके लिए वह प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी 20 पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर लोगों में कोविड वैक्सिनेशन जागरूक को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दे रहे है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड के 20 पंचायतों में सभी 280 वार्ड के अंतर्गत लोगों की आबादी लगभग 2 लाख 60 हजार है। जिनके अंतर्गत 18 प्लस सहीत 45 प्लस लोगों का वैक्सिनेशन भारत में संभावित इसी सत्र के अगस्त माह में आने वाली तीसरी कोरोना लहर से पूर्व कोविड वैक्सिन टीका लोगों को लगने के उपरांत ही लोग तीसरी लहर को मात दे सकेंगे। वही जहां कोरोना संक्रमण से लोगों की बचाव के लिए जहां पूरे देश में भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सिनेशन टीका लोगों को लगाने का कार्य कर रही है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो कोरोना वैक्सिन टीका को लेकर समाज में तरह तरह की भ्रांतियां फैलाकर लोगों को टीकाकरण से दूर रहने की गलत सलाह दे रहें है। जिसको लेकर भारत सरकार ने सभी लोगों को दिशा निर्देश देते हुए आगाह किया समाज में कोविड-19 को लेकर गलत भ्रम फैलाने वाले देशद्रोही है। जिन्हें लोग चिन्हित कर अपने अपने क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे । ताकि ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
