आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जनवरी 2022 : सासाराम। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की तीसरी लहर के दस्तक देते हीं रोहतास जिले में भी बीते दो-तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि सभी संक्रमित मरीज कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रांन की चपेट से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस की तीसरी लहर ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में कोविड-19 जांच में तेजी दिखाई दे रही है तथा समयांतराल पर कोविड-19 पाज़िटिव के छिटपुट मामले सामने आ रहे हैं। जिससे जिले में कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 12 तक आ पहुंची है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत डॉ शिवेंद्र कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं। जिससे जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी सतर्क हो गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर भगवान सिंह ने बताया कि कोविड पॉजिटिव डॉ शिवेंद्र कुमार को होम आइसोलेशन में रखा गया है तथा उनके संपर्क में आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए एहतियातन पूरे सदर अस्पताल परिसर को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा नए वैरिएंट का मजबूती से सामना करने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।
