आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । कोरोना की चौथी लहर के आने वाले खतरे को देखते हुए सरकार 12+ के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगा रही है । इसके लिए जोर शोर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में छात्र व छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है । बिक्रमगंज के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं । इन सेंटरों में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है । बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में प्राचार्या जेबा खान की सजगता से दीवारों पर कोरोना से बचाव के लिए भारत माता का चित्र बनाकर बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही बच्चों को बताया जा रहा है कि छात्र – छात्राओं और उनके अभिभावकों को वैक्सीन कितना महत्वपूर्ण है । प्राचार्या जेबा खान के प्रयास से मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है ।सिविल सर्जन ने मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है । हमें बिल्कुल भी नहीं डरना है । हमें अपने साथियों के साथ अपने परिजनों को भी वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करना है । सभी को अनिवार्य रूप से टिका लगवाएं ।क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रह गया , तो सभी लोगों को किया गया टीकाकरण महत्वहीन हो जाएगी । क्योंकि वह व्यक्ति स्वयं संक्रमित होगा और दूसरे लोगों को भी संक्रमित करेगा । इससे हमारा सुरक्षा चक्र अभैद नहीं हो जाएगा । हम सभी को मिलजुलकर जागरूकता का परिचय देना है और समाज और राष्ट्र को सुरक्षित करना है । मौके पर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आर के पी साहू,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार सहित स्कूल के निदेशक मो.अय्यूब खान, अनिता देवी,रीता सिन्हा, अल्का कुमारी,कुमारी प्रतिमा सुमन,अशरफ अली,सोनी पांडेय,बीडी पांडेय,एल के पाण्डेय, शबीना निगार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं ।
