रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल व शाहपुर तिलोखर पंचायत में कोरोना का टीकाकरण हुआ इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने बताया कि साठ वर्ष से उपर के महिला पुरष का टीकाकरण अभी हो रहा है तीन सौ से अधिक लोगो का टीकाकरण गुरुवार को हुआ श्री कुमार ने कहा कि निर्भीक होकर इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए टीकाकरण कराएं इससे किसी तरह का कोई नुकसान नही है इस मौके पर अस्पताल के मैनेजर गणेश प्रसाद गौरव कुमार गार्ड अभिषेक कुमार पाठक रामरतन राम शकुंतला देवी शुनिता कुमारी मौजूद थे।


