72वें गणतंत्र दिवस पर संत पॉल स्कूल में हर्षोल्लास से झंडोत्तोलन संपन्न।

रोबाटिक्स के पठन पठन के लिए बहुत जल्द तैयार होगा नव निर्मित भवन में अटल टिंकरिंग लैब : डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम, 26 जनवरी। दक्षिण बिहार का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल में 72वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन एवं प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर  एस॰पी॰ वर्मा ने  विद्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। कोविड 19 एवं कोरोना महामारी  प्रोटोकॉल के तहत एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सादे समारोह को आयोजित कर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

झंडोत्तोलन के पश्चात डॉक्टर वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय से लेकर अब तक यही एक स्कूल है जहाँ विद्यार्थियों के ऑनलाइन पठन-पाठन से लेकर समय-समय पर उनके जाँच परीक्षाओं को ऑनलाइन मोबाइल ऐप एवं सेल्फ़ सर्विस पोर्टल के माध्यम से आयोजित भी किया गया। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के माणकों एवं दिशानिर्देश का पालन करते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थीयों का पठन पाठन विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टन्सिंग के माणकों के अनुरूप कुशलता पूर्वक चलाया जा रहा है। कोरोना महामारी काल में विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी विभागों को कम्प्यूटर के माध्यम से संचालित कर दिया गया है। आज विद्यालय में सेल्फ़ सर्विस पोर्टल / मोबाइल ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा  , प्रत्येक दिन का गृह कार्य एवं शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है जिससे कक्षा आठवीं तक के बच्चों को काफ़ी मदत मिली है। ऐसा कम्प्यूटर संचालित पूर्ण सिस्टम बिहार के बहुत ही कम विद्यालयों में है। ऑनलाइन पठन पाठन के दौरान यहाँ के योग्य शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के मनोबल को हर हाल में बनाये रखा जो शैक्षणिक गतिविधियों के सकारात्मक पहलू को दर्शाता है।

कोरोना काल में विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के पठन पाठन को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए एक नए भव्य भवन का निर्माण कार्य करवाया है जिसमें रोबाटिक्स की पढ़ायी पढ़ाने की योजना है। बहुत जल्द रोबाटिक्स लैब (अटल टिंकरिंग लैब) भी इस नए भव्य भवन में बन कर तैयार हो जाएगा।

राष्ट्रीय गान जन – गण – मन से शुरू हुआ झंडोत्तोलन कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने समापन की घोषणा की। आगत अतिथियों में विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा एवं प्रख्यात संगीतकार अरूण उपाध्याय उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network