रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : सासाराम : देश में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण देश के कई राज्यों में अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। रोहतास जिला में भी कोरोना का भरपूर कहर जारी है। बता दें कि रोहतास जिला के लोगों के लिए कोरोना का दूसरा लहर कातिल साबित हो रहा है।
जिले में 24 घंटे में 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है। जिसमे 79 रोहतास जिला के एवं 05 अन्य निकटवर्ती जिलों के रहने वाले है। आज कुल 3137 लोगो की जांच की गयी , जिसमे से 2089 लोगो का एंटीजन टेस्ट , 804 लोगो का RT PCR टेस्ट , 193 लोगो का TRUNET टेस्ट एवं निजी अस्पताल में 51 लोगो का RT PCR टेस्ट किया गया।
अब तक रोहतास जिला में कुल सक्रिय संक्रमित मरीज 1,558 है। पिछले 24 घंटे में 07 मरीजों की मौत हो गयी है। अब तक संक्रमित मरीजों में से 209 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।
जिला प्रशासन ने सभी जिलावासियों से अपील किया है की , कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 18003456637 एवं 06184222217 व 06184222218 पर संपर्क करें।


