नोखा। पुलिस ने भलुआहीं गांव में शुक्रवार की रात में छापेमारी करके कोचस थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल एक अपराधि को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित रंजन के नेतृत्व में बघैला, अगरेर, कोचस व नोखा थाना की पुलिस ने भलुआहीं गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी की। जहां से भलुआहीं के पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपित रिंकल पटेल को गिरफ्तार किया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जबकि गिरफ्तार लुटेरा से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस छापेमारी में नोखा के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, बघैला के थानाध्यक्ष कुंजन कुमार तथा अगरेर के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार,कोचस के थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्रा, नोखा अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार की अगुवाई में अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे।
