हत्याकांड में बक्सर व रोहतास के छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार व बाइक बरामद।

सासाराम : कोचस पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया. हत्याकांड के छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार की है, जिसमें से तीन बक्सर जिले के अपराधी हैं. जिनके पास से हथियार व बाइक बरामद हुई है. इस उपलब्धी पर शनिवार को एएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. टीम ने कांड के उद्भेदन कर लिया। बक्सर पुलिस के सहयोग से तकनिकी व मानवीय सदस्यों के आधार पर बक्सर जिले के नई बाजार निवासी अफताब आलम के बेटे आरिफ हुसैन को पकड़ा गया, जिसने कोचस की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। अभी पूछ ताछ जारी है। उसकी निशानदेही पर बक्सर अद्यौगिक थाना क्षेत्र के बड़की सरिमपुर गांव निवासी अख्तर सिद्दिकी के 25 वर्षिय बेटे सेराज सिद्दिकी, भोला खां के बेटे तौकिर खां उर्फ ईदानी, दिनारा के डिलियां मुहल्ला निवासी स्व. जमालुद्दीन अंसारी का बेटा अलाउदिन अंसारी उर्फ अलाउ, नोखा के संतोष कुमार सिंह के बेटे रिंकल पटेल व भानस ओपी के पीठवईया गांव के उदय चंद्र सिंह के बेटे ऋ षीकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि कोचस हत्याकांड के मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अपराधियों की बाइक के साथ मोबाइल को भी जब्त किया गया है। मोबाईल की जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि विगत 14 दिसंबर को कोचस बाजार स्थित एसबीआई के सामने हिन्दुस्तान ऑटोमोबाईल के मालिक के बेटे रोहित कुशवाहा की अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी। तभी से स्थानीय लोग व कई संगठन हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलनरत थे। इस कांड को भुनाने के लिए कई नेता भी क्षेत्र का दौरा कर चुके थे. पुलिस पर बहुत दबाव था. देखना है कि इस कांड में और कितने अपराधी और कितने कांडों का खुलासा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network