डेहरी एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटघन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : डालमियानगर : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही है जो आज पूरे राज्य में अस्पतालों की स्थिति में किसी भी प्रकार के बेड उपस्थित नहीं है इस स्थिति को देखते हुए आस्था क्रिचर्स वेल्फेयर द्वारा अब कॉरोंना संक्रमित मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। यह वेलफेयर अस्पताल रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन के डालमियानगर मॉडल स्कूल में बनाया गया है जो फिलहाल 50 बेड ऑक्सीजन के साथ उपस्थित हैं ।

इस अस्पताल का उद्घाटन एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह शहर की गौरव की बात है और आज से इस अस्पताल में ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी डेहरी अनुमंडल के द्वारा नहीं होने दिया जाएगा । हालाकि यह आने वाला समय में शहरवासियों के लिए खासकर रोहतास जिले का वासियों के लिए एक वरदान साबित होगा , जिस से आने वाला समय में हम करोना महामारी को आसानी से मात दे सकते हैं।

यह कॉविड सेंटर में डॉ आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में डॉक्टरों की टीम, डॉ आर्यन, डॉक्टर सौरव ,अपनी सेवा प्रदान करेंगे ,इस संस्था में डेहरी के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पांडे, धीरज सिंह ,और रितेश चौधरी अंशु मनप्रीत, आनंद प्रकाश, सौरव कुमार, मुकेश पांडे विकास पांडे ,दीपक चौधरी, संतोष यादव, रोहित कुमार ,तथा राजन राज भी प्रमुखता से योगदान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network