रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन जोश खरोश के साथ लोगो ने नामांकन किया। आरओ अनुराग आदित्य ने बताया कि मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्य पंच के लिए नामकांन पत्र भरने का कार्य जारी है प्रत्याशी अपने समर्थकों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन जारी है दारानगर से बर्तमान मुखिया नागेंद्र प्रसाद तिलोखर से बीडीसी प्रत्याशी प्रतिमा चौबे बिहार कोपरेटिव चेयरमैन की पूतोह ने नामांकन की।
