आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जनवरी 2022 : कैमूर : कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने आज रविवार को जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में 6 पथो का शिलान्यास किया. जिसके बनने से दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. इस पथ को बनाने में कुल लागत लगभग 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है इस राशि से लगभग 8.53 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. पथो के शिलान्यास के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने कहा की मैं कैमूर का बेटा हूं और यहां सेवक बनकर विकास का काम करूंगा मेरी यह सोच है कि पूरे बिहार में कैमूर जिला का विकास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बने इसके लिए मैं रात दिन मेहनत करता रहता हूं.
बता दें कि 2 जनवरी दिन रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ के द्वारा कैमूर जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत 6 जगहों पर पथ निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया इस कार्य से प्रखंड के दर्जनों गांवों को लाभ होगा बता दें कि 2 करोड रुपए की लागत से 8.53 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा शिलान्यास के दौरान गांव में पहुंचने पर गांव के लोगों के द्वारा मंत्री का फूल माला से स्वागत भी किया गया मंत्री के इस कार्य का लोगों ने काफी सराहना किया.इस मौके पर मंत्री के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
