बिहार में अप्रैल, 2016 में शराबबंदी लागू करने के समय भी थे इसी विभाग के सचिव
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : पटना । राज्य सरकार ने आज के के पाठक को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है।केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। बिहार में अप्रैल, 2016 में शराबबंदी लागू करने के समय भी वे इसी विभाग के सचिव थे। कडक छवि के अधिकारी केके पाठक को बाद में इस विभाग से हटा दिया गया था। शराबबंदी के बावजूद बिहार में आये दिन शराब की खेप आने,होम डिलीवरी की आमचर्चा और दीपावली के बाद कई जिलों में जहरीली शराब से 50 से अधिक लोगों की हुई मौत से सरकार के लिए शराबबंदी को प्रभाव कारी तरीके से लागू करने की कठिन चुनौती बनी है।सीएम ने न तो किसी को शराब पीने और न शराब आने देने की ठानी है।इसी के आलोक में सरकार ने केकेआर पर फिर से भरोसा किया है।
