रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय 28 एवं 29 जनवरी 2021 कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को केंद्र के प्रभारी वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में 25 विभिन्न प्रखंडों से आए हुए कृषको ने भाग लिया । किसान धनंजय कुमार सिंह, नोखा अर्जुन सिंह, संझौली धर्मेंद्र उपाध्याय, करहगर वीरेंद्र कुमार सिंह, डिहरी इत्यादि विभिन्न ब्लॉक से आए किसानों ने अपने ब्लॉक से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखकर प्रश्न किया । कृषकों के जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के सवाल पर आर के जलज ने किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि तकनीको की विस्तृत चर्चा की । उन्होंने यह भी बताया कि जीरो टिलेज तकनीक रेस बेड तकनीक उन्नत प्रभेद इत्यादि पर इसी कार्यक्रम के तहत इस केंद्र द्वारा व्यापक पैमाने पर 5 ग्रामों में खेती कराई जा रही है । इस पर धनगाई फार्म एवं 5 गांव में लगे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही मौसम के परिवेश को देखते हुए किसानों को खेती करने की सलाह दी । उन्होंने क्रॉप डायवर्सिफिकेशन के अंतर्गत मत्स्य पालन ,बकरी पालन, गव्य पालन एवं मुर्गी पालन इत्यादि कृषि कार्य करने पर बल दिया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को औषधीय पौधे की खेती एवं उद्यान खेती पर उन्नत खेती की विभिन्न तकनीकों का किसानों को बताने का काम किया तथा उन्होंने किसानों को आज के परिवेश में सूक्ष्म सिंचाई पंक्ति में खेती उन्नत प्रभेद के बीच इत्यादि विषयों पर चर्चा की। सिंचाई अनुसंधान केंद्र के प्रभारी एम के दिवेदी किसानों को उर्वरता का ह्रास, मिट्टी जांच कैसे करें तथा मिट्टी के विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में किसानों को बताया । इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने सभी कृषकों को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम जलवायु अनुकूल विभिन्न कृषि तकनीकों के बारे में उपस्थित शिक्षकों को विस्तृत रूप से जानकारी दें । उन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि अंतर्गत फार्म पर लगे विभिन्न तकनीक सीधी बुवाई, हैप्पी सीडर खेती के बारे में बताया जिनमें नेहा कुमारी, आफरीन परवीन, संस्कृति कुमारी, अतुल कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, निभा शाक्या इत्यादि छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे । इसमें आए किसानों ने पूर्ण उत्सुकता के साथ अपनी बातों को रखा इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार एवं अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे ।
