रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास बिक्रमगंज में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर के जलज ने किसानों को मशरूम उत्पादन कर अपनी आमदनी को बढ़ाने का एक जरिया बताया और साथ में मशरूम में विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी दी । इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को मशरूम कैसे बनाएं उसका प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया । साथ ही इसको कैसे मार्केटिंग की जाए तथा इससे बनने वाले अन्य पोषक व्यंजनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर प्रतिभागी पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, विजय कुमार ,दीपक कुमार इत्यादि लगभग 30 प्रतिभागी विभिन्न प्रखंडों से भाग लिया एवं कृषि विज्ञान केंद्र के सहकर्मी अभिषेक कौशल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रवीण कुमार पटेल एवं उमेश कुमार ने विभिन्न इकाइयों को किसानों को घुमा कर कृषि विज्ञान केंद्र की कार्य योजना के बारे में बताया ।
