रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास बिक्रमगंज में जलवायु अनूकुल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत बायोचार उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर के गुप्ता मुख्य वैज्ञानिक पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना मौजूद थे । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की जैविक खाद के रूप में बायोचार का इस्तेमाल खेतों में करके पराली प्रदूषण से आसानी से निजात पाया जा सकता है । एक एकड़ खेत में लगभग 20 क्विंटल बायोचार की जरूरत होती है । डॉ आर. एन. सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा ने जानकारी दी कि बिहार में पहली बार कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा बायोचार बनाने की इकाई की स्थापना की गई है । बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा और 10 केंद्रों में बायोचार बनाने की इकाई की स्थापना की गई है जो इसी वर्ष शुरुआत की गई जाएगी । आने वाले वर्षों में यह किसानों के यहां भी स्थापित किया जाएगा । केवीके बिक्रमगंज के प्रधान वैज्ञानिक आरके जलज ने कार्यक्रम में बायोचार बनाने की तकनीक एवं उसमें आग लगाने की प्रक्रिया के बारे में कृषकों को जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने किया और उन्होंने किसानों को पराली न जला कर बायोचार वेस्ट डी कंपोजर अथवा स्ट्रा बेलर के इस्तेमाल करने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी सहायकों ने भाग लिया ।जिसमें डॉक्टर उमेश नारायण, इंजीनियर रविकांत, अजय दास, पंकज कुमार इत्यादि मौजूद थे । कृषको में धर्मेंद्र उपाध्याय, कुमार प्रेमचंद, शशि कुमार, भिखारी राय इत्यादि मौजूद थे । इस कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमराव एवं मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय व किशनगंज की 20 छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network