आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दुधारू पशुओं में परजीवी जनित बीमारियों के नियंत्रण विषय पर कराया गया । उद्घाटन सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक आर के जलज ने सभी उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुधारू पशुओं में बीमारी के कारण पूरे बिहार राज्य में लगभग 20 से 25% पशुओं की अकाल मृत्यु हो जाती है । इसी को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । जिससे पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी पशुपालकों को दी जाय । सूर्यपुरा प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने इस विषय पर विस्तृत रूप से सभी पशुपालकों को प्रशिक्षित किया । उनके अनुसार गाय के बछड़े को निश्चित रूप से गाय का दूध पहले दिन से ही पिलाया जाना चाहिए ताकि बछड़ों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो । किसानों को पशुओं में परजीवी जनित बीमारियों के रोकथाम तथा उनका समय अनुसार टीकाकरण की जानकारी दी । पशुओं के संतुलित आहार समय पर भोजन विभिन्न प्रकार से पशुओं के उत्तम रखरखाव के बारे में चर्चा की । इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रतन कुमार ने किसानों को विभिन्न पशु चारा तथा उस में पाए जाने वाले खनिज लवण तथा सालों भर पशुओं को मिलने वाले पशु आहार की चर्चा की । इस अवसर पर डॉक्टर रामाकांत सिंह ने गोबर से बनने वाले गोबर गैस, वर्मी कंपोस्ट जीवामृत इत्यादि की चर्चा की । किसानों को पशुपालन को व्यवसाय के रूप में करने की सलाह दी गई । इसमें रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए 40 किसानों ने भाग लिया । जिसमें पूजा कुमारी , संतोष कुमार सिंह, राजकुमार राम, राजन कुमार , शिव दयाल राम , संतोष कुमार , उमाशंकर गुप्ता इत्यादि किसानों ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबेश कुमार, अभिषेक कौशल इत्यादि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network